कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक सुरक्षा गार्ड द्वारा खुद की गोली मारकर आत्महत्या किए जाने जानकारी सामने आई है। परिवार न्यायालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में पदस्थ जितेंद्र पटेल ने रविवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच परिवार न्यायालय परिसर में खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।
परिवार न्यायालय में पदस्थ था
जैसे ही परिवार न्यायालय में सुरक्षा गार्ड द्वारा खुद को गोली मारे जाने की जानकारी एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के लिए लगी तो वे मौके पर पहुंचे। जानकारी लगने पर कोंडागांव पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद यादव के साथ ही आरआई मनीष राजपूत और पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एसडीओपी मौके पर पहुंचे
बताया गया कि जिस सुरक्षा गार्ड आरक्षक ने खुद को गोली मारी उसका नाम जितेंद्र पटेल है। रविवार सुबह ड्यूटी पर आने के बाद ही उसने खुद की राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एसडीओपी परिहार ने जानकारी दी है कि मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।
दो अन्य सिपाही भी मौके पर मौजूद थे
जानकारी के मुताबिक खुद को गोली मारने वाला आरक्षक सुरक्षा गार्ड जितेंद्र पटेल लंबे समय से परिवार न्यायालय में ही ड्यूटी कर रहा था। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय सिपाही के साथ दो अन्य सिपाही भी मौके पर मौजूद थे। मामले में अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
परिवार न्यायालय में ड्यूटी कर रहे सिपाही द्वारा खुद को गोली मारने की घटना की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जिस वक्त सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारी उस वक्त क्या हआ था। इस बात की जानकारी जांच में सामने आ सकेगी।
यह भी पढ़ें-
RBI 2023: आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए एक जून को साक्षात्कार, पांच उम्मीदवार रेस में शामिल
Bhopal: 350 करोड़ रुपए कीमत की जमीन प्रशासन ने कब्जे में ली, मुंबई के व्यक्ति को दी थी लीज पर
CG Road Accident: ट्रक से टकराई बस, दो ट्रेलरों में टक्कर से लगी आग, हादसों में 4 की मौत, कई घायल