Tripura Bamboo: न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग विश्व की नई राजनीतिक और आर्थिक शक्ति भारत की नई पहचान है। इस विशाल और भव्य भवन को बनाने और सजाने के लिए देश के कोने-कोने से नायाब और खास चीजें इस्तेमाल की गई हैं।
यह एक सराहनीय और बड़ा प्रयास है, ताकि देश के हर जगह को प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके। निस्संदेह भारत का नया संसद भवन (New Parliament Building) एक श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को प्रदर्शित करता है।
अगरतला से आया बांस की लकड़ी – Bamboo Used for Flooring in New Parliament Building
नए संसद भवन के निर्माण और योगदान में पूर्वोत्तर भारत के प्रतिनिधित्व की अनदेखी नहीं की गई है। इस भवन की फ्लोरिंग के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग हुआ है। भवन की फर्श को बनाने के लिए जिस बांस की लकड़ी का उपयोग किया गया है, वह त्रिपुरा के अगरतला से मंगवाया गया है।
त्रिपुरा बांस की खासियतें – Specialties of Tripura Bamboo
न केवल त्रिपुरा बल्कि सम्पूर्ण पूर्वोत्तर के लिए बांस वहां की सामाजिक और आर्थिक पहलू का महत्वपूर्ण हिस्सा है। न केवल हस्तशिल्प, गृह-निर्माण और इमारतें बनाने में बल्कि इस क्षेत्र में बांस का उपयोग स्वादिष्ट भोजन और बीमारियों के ईलाज के लिए दवा के रूप में सदियों से होता आ रहा है।
त्रिपुरा बांस की बढ़ती डिमांड
अकेले त्रिपुरा में बांस की लगभग 18 प्रजातियां पाई जाती हैं। यहां बने बांस के हस्तशिल्प, बांस के आभूषण और अगरबत्ती के लिए बांस स्टिक की मांग पूरी दुनिया में है।
मजबूती और टिकाऊपन में बेजोड़
दक्षिणी त्रिपुरा में बांस की कुछ ऐसी प्रजातियां होती हैं, जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत और टिकाऊ होती है। बरसों-बरस तक बारिश और विपरीत मौसम की मार के बावजूद भी इसकी लकड़ी टिकी रहती है। ऐसी ही बांस की एक किस्म का इस्तेमाल न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फर्श बनाने में किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Indian Women’s Hockey Team: भारत ने पांचवे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, जानिए कैसा रहा मैच
छग के बिलासपुर, कोरबा में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने की संभावना, 27 से 31 मई तक ऐसा रहेगा मौसम
Snake Wine: क्या आपने कभी सांप से बनी शराब चखी है? जानिए इस अनोखी वाइन के बारे में
IPL 2023: शतक के बाद सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते दिखे शुभमन गिल, देखिए
नया संसद भवन, अगरतला बांस, त्रिपुरा बांस, न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फ्लोरिंग, new parliament building, agartala bamboo, tripura bamboo, new parliament building flooring