नई दिल्ली।Amul Lassi Video Viral अगर आप गर्मी में ठंडक के लिए लस्सी का सहारा लेते है तो हो जाइए सावधान, जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमूल के पैकेट में फंगस मिला है जबकि उसकी एस्पायरी नहीं गई थी। इस वायरल वीडियो पर कंपनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
जानिए कैसा है वीडियो
आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते चले तो, इसमें दिखेगा कि, कैसे एक शख्स अमूल की लस्सी के डिब्बी को चाकू से काट रहा है, जो फंग्स लगी हुई निकलती है। शख्स का कहना है कि उसने 4-5 डिब्बियां खरीदी थी, जिसकी एक्सापयरी डेट भी अक्तूबर में होनी है। उसने बताया कि स्वाद लेने पर अजीब सा लगा, जिसके बाद डिब्बियों को काट कर अंदर से चैक किया गया। गुस्साएं युवक का कहना है कि ऐसी लस्सी पीने से कौन जिंदा रह सकता है। हालांकि उक्त वीडियो कहां का है, इस बारे पता नहीं चल सका लेकिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अमूल ने दी प्रतिक्रिया
यहां पर सामने आए वीडियो पर अमूल ने प्रतिक्रिया जारी की है जिसमें कहा कि, यह आपकी जानकारी के लिए है कि अमूल लस्सी की घटिया गुणवत्ता के बारे में व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फर्जी संदेश भेजा जा रहा है। वीडियो के निर्माता ने स्पष्टीकरण के लिए हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही स्थान का खुलासा किया है।” इसने आगे कहा कि, “हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि अमूल लस्सी हमारी अत्याधुनिक डेयरियों में बनाई जाती है और उत्पाद की गुणवत्ता और पैकेजिंग की अखंडता के लिए सख्त गुणवत्ता जांच से गुजरती है”।