भोपाल। बीजेपी से सागर सांसद राज बहादुर सिंह का बयान चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, सांसद राज बहादुर सिंह ने बंसल न्यूज से कहा है कि बाहर से पार्टी में लोग आ गए हैं, जिनके कारण स्थिति बिगड़ गई है। सांसद ने बिना नाम लिए कांग्रेस से आने वाले लोगों पर निशाना साधा है।
सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा है कि जो पार्टी में बाहर से आए हैं, उन्होंने बीजेपी कैडर को समझा नहीं। 2-3 दिन में सब ठीक हो जाएगा। संगठन सब समझ रहा है।
बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़
सागर सांसद राजबहादुर सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़ है और बुंदेलखंड से ही अगर हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाली कुछ चीजें निकलकर सामने आती हैं तो यह चिंता का विषय है। जिस तरह से चर्चाएं चल रही हैं और सोशल मीडिया का जिस तरह के दुरुपयोग किया जा रहा है इसपर संगठन से चर्चा चल रही है।
2 से 3 दिन के अंदर हो जाएगा समापन
सांसद ने कहा है कि हम लगातार ही संगठन के संपर्क में हैं। हमें जो भी फीडबैग मिल रहा है, उसे हम लगातर अपने संगठन के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रख रहे हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर ही इस प्रकरण का समापन हो जाएगा।
इसीलिए असंतोष की स्थिति
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा है कि जो हमारे मूल कैडर को नहीं मानते। ऐसे कुछ लोगों की भारतीय जनता पार्टी में इंट्र हुई है। उन्हीं के कारण भरतीय जनता पार्टी में असंतोष की स्थिति है। इस तरह है कुछ भी पार्टी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा जाना निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।
भारतीय जनता पार्टी में संगठन सर्वोच्च है। हमें लगता है कि संगठन के सर्वेच्च नेता 2-3 दिन में कुछ बढ़िया करेंगे। सोशल मीडिया की खबरों के बारे में और कार्यकर्ताओं को भृमित किए जाने की सूचनाएं संगठन के समक्ष रखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें-
Vastu For Tulsi: इन दो दिनों में भूलकर भी तुलसी को न चढ़ाएं जल, रूठ कर चली जाएंगीं मां लक्ष्मी
नीति आयोग की बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा, CG CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना