SSC CHSL 2023: SSC CHSL की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। एसएससी ने सीएचएसएल एग्जाम 2023 के तहत की जाने वाली भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है। कर्मचारी चयन आयोग ने बीते मंगलवार को इस बारे में एक नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक अब इस भर्ती के तहत 4522 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि 10+2 की इस भर्ती के जरिए लोअर डिविजन कर्लक, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा।
जल्द करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने इस परीक्षा की अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 9 मई को शुरू की थी, जबकि आखिरी तारीख 8 जून 2023 निर्धारित है।
अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क
सीएचएसएल के इन पदों के लिए 9 मई को अधिसूचना जारी हुई थी, इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। एप्लिकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 जून 2023 है। इससे पहले इस भर्ती के जरिए 4522 पदों को भरा जाना था। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भी भुगतान करने होंगे। इसमें एससी, एसटी, दिव्यांग आवेदकों के साथ महिलाओं के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
यह है पेपर पैटर्न
इसका पहला पेपर 2 से 22 अगस्त 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें 25 सवाल गणित, 25 सवाल रीजनिंग, 25 सवाल अंग्रेजी और 25 सवाल सामान्य ज्ञान के होते हैं। पहला पेपर क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरा पेपर भी देना होता है। अगर आप भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ,तो SSC की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather: क्या नौतपा की शुरूआत होगी बारिश के साथ, भोपाल में 25 से 28 मई तक तेज बारिश
MI VS LSG: लखनऊ की करारी हार, फाइनल से बस एक कदम दूर मुंबई
<< SSC CHSL, SSC CHSL 2023, SSC Exam, CHSL Exam, सीएचएसएल, सीएचएसएल 2023, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी सीएचएसएल 2023, एसएससी सीएचएसएल एग्जाम, सीएचएसएल एग्जाम