MP NEWS: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में 6 महीने से भी कम समय है। लेकिन, इससे पहले बीजेपी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय पहले ही भाजपा नेता दीपक जोशी, सत्यानारायण सत्तन और हरेंद्रजीत सिंह ने बगावती तेवर दिखाए थे, लेकिन सीएम शिवराज ने सभी को मनाने में सफलता में हासिल की थी। लेकिन अब एक और बीजेपी के पूर्व विधायक ने बगावती तेवर दिखा दिए है।
यह भी पढ़ें… Bageshwar Dham Sarkar: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को मिली वाई-श्रेणी सुरक्षा, जानिए क्या होती है वाई श्रेणी सुरक्षा
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से भाजपा के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा व्यक्त किया है। वीडियो में बीजेपी के पूर्व विद्यायक यह बोलते दिख रहे है कि आखिर किसके इशारे पर इन दिनों कटनी बीजेपी काम कर रही है। कटनी के ऐसे सभी भाजपा से जुड़े जमीनी नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही, जिन्होंने बीजेपी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया। अब हाल ये है कि स्थानीय सांसद व प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष यदि कहीं मिल जाएं तो वे शायद हमें पहचान भी ना पाएं।
पार्टी ने मुझे किनारे कर दिया
भाजपा के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने आगे कहा, “2018 के बाद मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हमको किनारे कर दी है। ” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए नगर निगम और पंचायत चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली। पार्टी के प्रति समर्पित एक कार्यकर्ता को इस तरह दरकिनार किया जाना ना तो न्यायसंगत है और ना ही किसी पार्टी के हित में है।
यह भी पढ़ें… MP Umariya Accident: CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, 3 की मौत, 5 गंभीर
वहीं, जब उनसे कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है ऐसे में स्वाभाविक रूप से मुझे दूसरी पार्टी में जाना होगा।