Aadhaar Card Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर्स के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधाएं लेकर आती रहती है। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 14 जून, 2023 तक आधार में किसी तरह का अपडेट करवाने पर कोई शुल्क न लेने का फैसला किया है। पहले आधार में किसी भी जानकारी जैसे नाम, लिंग, फोटो, मोबाइल नंबर को अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता है, लेकिन फिलहाल इसे UIDAI ने फ्री कर दिया है।
कैसे करें आधार अपडेट?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करना होता है। अब आप डॉक्युमेंट अपडेट को सेलेक्ट करें और उसे वेरिफाई करें। इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है।
यह भी पढ़ें: Raw Mango Benefits: गुणों की खान है हरा आम, जानिए कच्चा आम खाने के फायदे
आप जब सबमिट पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं। आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
कब देनी होगी अपडेटेशन फीस?
आधार अपडेट की फ्री सुविधा आपको केवल ऑनलाइन आधार पोर्टल पर ही मिलेगी। अगर आप आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तब आपको अपडेट चार्ज देना होगा। आधार अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें: CG Raigarh Accident: रायगढ़ में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 26 घायल
इन लोगों को अपडेट कराना होगा आधार
आपको बता दें कि,अगर आपका आधार 10 साल से ज्यादा पुराना है, आपके आधार में पिछले दस वर्षों से कोई अपडेट नहीं हुआ है तो ऐसे लोगों को आधार अपडेट कराना जरुरी होगा। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। इसका फायदा उन लोगों को ज्यादा मिलेगा जिन्होंने पिछले कई वर्षों से अपने आधार को अपडेट नहीं किया है। अब आधार को अपडेट करना काफी आसान है। घर बैठे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आप दस मिनट के अंदर अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके बाद ही आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Today: देश के टॉप 10 गर्म शहरों में MP के 3 शहर शामिल, आज बारिश की संभावना
MP HuT Case: आज खत्म हो रही है HuT के आतंकियों की रिमांड, आगे क्या
Aadhaar Card Update, Free me aadhar card update, फ्री में आधार कार्ड अपडेट, UIDAI