मुंबई। Former Lok Sabha Speaker Manohar Joshi पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे मनोहर जोशी ब्रेन हैमरेज होने के बाद से अब भी बेहोशी की हालत में हैं। जोशी का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।उनके बेटे उन्मेश जोशी ने बुधवार के यह जानकारी दी।
शिव सेना के नेता की बिगड़ी तबीयत
शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी (85) को ‘अर्ध बेहोशी की हालत’ में पी डी हिंदुजा अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था।अस्पताल ने मंगलवार को बताया, ‘‘जोशी को ब्रेन ट्यूमर की वजह से जटिलताएं पैदा हुईं। वह फिलहाल सघन देखभाल इकाई में हैं जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें जटिल देखभाल की जरूरत है।’’जोशी के बेटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनके पिता बेहोश हैं और इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें ‘इंतजार’ करने को कहा है।
Former Maharashtra CM Manohar Joshi admitted due to complications from a brain tumour, is stable, but continues to need critical management: PD Hinduja Hospital & Medical Research Centre, Mumbai pic.twitter.com/pWkY1O2Mo8
— ANI (@ANI) May 23, 2023
1995 में बने थे मुख्यमंत्री
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर जोशी की सेहत की जानकारी ली थी।गौरतलब है कि मार्च 1995 में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन के सत्ता में आने के बाद जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने वाले वह शिवसेना के पहले नेता हैं। वह 1966 में शिवसेना के गठन के वक्त से इस पार्टी से जुड़े रहे हैं।