Gujarat DA Hike: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गुजरात में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां पर सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते ( DA) में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। इस फैसले के तहत 9.38 लाख राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा मिलेगा।
गुजरात सरकार ने दिया तोहफा
आपको बताते चले कि, गुजरात में नौ लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने 01-07-2022 से केंद्र सरकार के आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि और 01-01-2023 से चार प्रतिशत की एक और वृद्धि देने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना करीब 4,516 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि, इस निर्णय के अनुसार पंचायत सेवा के लगभग 9.38 लाख कर्मचारियों एवं राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
जानिए कैसे मिलेगा फायदा
आपको बताते चले कि, सरकारी कर्मचारियों को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तोहफा दिया है जहां पर 1 जुलाई 2022 एवं 1 जनवरी 2023 के अमल से महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत की वृद्धि से जो एरियर्स की रकम दिया जाना है उसे तीन किश्तों में भुगतान करने का निर्णय लिया है। जहां पर तीन किश्तों के आधार पर अंतर राशि की पहली किश्त जून 2023 के वेतन से, दूसरी किस्त अगस्त 2023 के वेतन के साथ तथा तीसरी किस्त अक्टूबर 2023 के वेतन के साथ दी जायेगी।