भोपाल। MP Weather Today: मध्यप्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सूरज के तीखे तेवर लोगों को हलाकान करे है। देश के टॉप 10 गर्म शहरों में एमपी के 3 शहर शामिल हैं। तो वहीं मौसम विभाग ने नौतपा की शुरूआत बारिश से जताई है। यानि आने वाले दिनों में मौसम का एक बार फिर मिला—जुला असर दिखाई देगा। जिसका कारण अरब सागर में बने चक्रवात के कारण प्रदेश में बनी नमी है।
ये शहर टॉप 10 में शामिल
मध्यप्रदेश में गर्मी का आलम ये है कि यहां के 3 शहर देश के टॉप 10 गर्म शहरों में शामिल हैं। जिसमें खजुराहो, टीकमगढ़, ग्वालियर सबसे अधिक गर्म रहा है। जिसमें खजुराहो का तापमान 45.6 डिग्री मापा गया। तो वहीं टीकमगढ़ की बात करें तो यहां पारा 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। तो वहीं यूपी के चित्रकूट का तापमान 48.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
इस दिन से शुरू होंगे नौतपा
आपको बता दें वैसे ता नौतपा की शुरूआत 25 मई से होती है लेकिन इस बार नौतपा 25 मई की रात यानि 26 मई से शुरू होने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में नौतपा वह स्थिति कहलाती है जब सूर्य रोहिणी नक्षण में आ जाता है। यानि 26 मई से भीषण गर्मी (MP Weather Today) के आसार हैं।
प्री मानसून है सक्रिय
मौसम विभाग (MP Weather Today) के अनुसार 24 मई से एक और मौसम तंत्र सक्रिय हो रहा है। जो बारिश करा सकता है। आमतौर पर मार्च से लेकर मई तक प्री मानसून सक्रिय होता है। पर इस बार कुछ अलग ही मौसम देखने को मिल रहा है। जहां प्री मानसून में इतनी बारिश नहीं होती है। इस वर्ष बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। यही कारण है कि मई के आखिरी महीने में चरम पर पहुंचने वाला तापमान उस गति से नहीं बढ़ पाया जैसा कि आमतौर पर बढ़ता है।