भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक आज मंगलवार को है। जिसमें संविदा नियक्ति नियमों सहित जनजातीय प्रकोष्ठ के गठन को समर्थन देने संबंधी और भी कई प्रस्ताव पर मुहर लग सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम शिवराज करेंगे।
23 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का राहुकाल
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ही राजभवन सचिवालय में जनजातीय प्रकोष्ठ के गठन को समर्थन देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा रहा है। इसके अलावा निवाड़ी में जिला कार्यालय खोलने के लिए स्वीकृत भी दी जा सकती है।
अभी क्या है संविदा नियुक्ति के नियम
मध्य प्रदेश सिविल पदों पर संविदा नियुक्ति नियम-2017 में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा रहा है। आपको बता दें सामान्य प्रशासन विभाग के नियम में अभी संविदा नियुक्त कर्मचारी को नौकरी छोड़ने पर एक महीने पहले सूचना या एक महीने का वेतन काटने का प्रावधान है। अब सरकार नियम में संशोधन कर एक प्रावधान जोड़ रही है। जिसके अनुसार सरकार के पास कुछ विशेष परिस्थिति में नियम को शिथिल करने का अधिकार होगा। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ही राजभवन सचिवालय में जनजातीय प्रकोष्ठ के गठन को समर्थन देने का प्रस्ताव कैबिनेट (Shivraj Cabinet Meeting) में लाया जा रहा है।
June Grah Gochar: जून में कौन सा ग्रह, कब बदलेगा अपनी चाल, जानें
अपग्रेडेशन राशि का निर्धारित करने का प्रस्ताव
इसके अलावा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जित धान की मिलिंग के लिए प्रोत्साहन एवं अपग्रेडेशन राशि का निर्धारित करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसमें धान की मिलिंग के लिए राशि को अपग्रेड किया जा रहा है। यह राशि प्रस्ताव (Shivraj Cabinet Meeting) में सरकार और एफसीआई (FCI) को धान देने के प्रतिशत के अनुसार 50, 75 और 125 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है।