उत्तराखंड। Kedarnath Dham इन दिनों जहां पर बाबा केदारनाथ की यात्रा जोरों शोरो से भोलेनाथ के भक्त कर रहे है ऐसे में अब श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है जहां पर एक 60 क्विंटल वजन की एक ‘ओम’ के आकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। कांसे की यह प्रतिमा को 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाने की तैयारी हो रही है।
गुजरात के कलाकारों ने तैयार की प्रतिमा
आपको बताते चले कि, यहां पर इस प्रतिमा को तैयार करने का काम गुजरात के कलाकारों ने किया है जिसमें ओम को स्थापित करते समय इसे चारों तरफ से तांबे से वेल्ड किया जाएगा। ताकि धाम में आने वाली किसी भी आपदा का इस पर असर न हो। इसके अलावा दो राउंड में प्रतिमा को अनावरित किया जाएगा। जिसके पहले राउंड में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसका सफल ट्रायल कर लिया है। अथॉरिटी ने पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम की आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा।
#WATCH | Uttarakhand | A bronze idol, weighing 60 quintals, will be installed in Gol Plaza at Kedarnath Dham. To install this, the District Disaster Management Authority has conducted a successful trial. The idol has been made in Baroda, Gujarat. All four of its sides will be… pic.twitter.com/zK0M7eXvAo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2023
स्थापना की हो रही कार्रवाई
यहां पर रुद्रप्रयाग के डीमए मयूर दीक्षित ने स्थापना को लेकर कहा कि, ओम की आकृति स्थापित होने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। इसकी स्थापना के लिए DDMA द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है।ओम को स्थापित किए जाने के बाद इस पर लाइटिंग भी की जाएगी, ताकि रात के वक्त ये और भी भव्य दिखाई दे।