2000 Fake Note: 19 मई की शाम को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने अचानक 2000 रूपये के नोट को वापस लेने की आधिकारिक घोषणा की। आरबीआई (RBI) की घोषणा के अनुसार, दो हजार रूपये के ये नोट ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ तहत वापस लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bajrang Punia: पहलवान ने बजरंग पूनिया ने स्वीकारी बृजभूषण शरण की चुनौती, कहा- देश के सामने आएगा पूरा सच
नकली नोट निकलने पर क्या होगा
अगर कोई 2000 का नोट मशीनों के माध्यम से जांच करने पर नकली मिलता है, तो उसका पैसा ग्राहक को नहीं दिया जाएगा। इस नकली नोट पर फेक करेंसी का मुहर लगाकर जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही अलग रजिस्टर्ड में इसे नोट किया जाएगा और नकली नोट को वापस नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: MP Indore News: “द केरला स्टोरी” ने बदली लड़की की जिंदगी, फिल्म देखकर बोली…ये तो मेरी स्टोरी है
कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है
भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि अगर 4 नकली नोट मिलते हैं तो पुलिस को इसकी जानकारी दी जाएगी। वहीं अगर 5 नोट पाए जाते हैं तो नोडल अधिकारी द्वारा तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी जाएगी और एफआईआर (FIR) दर्ज करवाके जांच की जाएगी। एफआईआर की एक कॉपी बैंक के मुख्य ब्रांच को भेजा जाएगा।
घर पर भी बदले जाएंगे नोट
आप घर बैठे भी नोट बदल सकते हैं। अगर आप बैंक जाकर नोट बदलवाने में सक्षम नहीं है, तो आप घर पर बैठ कर नोट बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने कहा है कि बैंकमित्र आपके घर आकर नोट बदल देंगे। इस सुविधा से आप रोज केवल 4000 यानी 2000 रुपये के दो नोट ही बदलवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Digital Marketing Jobs: Digital Sector दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें आपका कैसे बनेगा करियर
Mahakal Bhasma Aarti: खुशखबरी! उज्जैन महाकाल में इस दिन से भस्मारती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
RCB VS GT: प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं दिला सकी विराट की पारी, 6 विकेट से हारी RCB