New Delhi: SBI Notification 2000 Notes Ban- सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ओर से 2000 के नोट बदलने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि 20,000 रुपये तक या 2000 रुपये के 10 नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार के फॉर्म या स्लिप भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता और 500 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, भोपाल में कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
क्या आईडी प्रूफ की होगी आवश्यकता?
बैंक की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 20,000 मूल्य तक 2,000 रुपये के नोट बदलवाते समय आपको किसी भी प्रकार की आईडी प्रूफ की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में ग्राहकों को नोट एक्सचेंज कराते समय किसी भी प्रकार का आईडी प्रूफ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ॉ
यह भी पढ़ें: हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर की शिकायत ने खोला करोड़ों की संपत्ति का राज!
SBI clarifies that the facility of exchange of Rs 2000 denomination bank notes upto a limit of Rs 20,000 at a time will be allowed without obtaining any requisition slip pic.twitter.com/TP6t2n9oeJ
— ANI (@ANI) May 21, 2023
RBI ने वापस लिए 2000 रुपये के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 19 मई, 2023 की शाम को 2000 रुपये का नोट वापस लेने की घोषणा की गई थी। केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा कहा गया था कि नोट वापस लेने के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। आम जनता 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक अपने आप मौजूद 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करा सकती है। आरबीआई की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि एक बार एक व्यक्ति अधिकतम 20,000 रुपये या 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट एक्सचेंज करा सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP News: राष्ट्रीय पक्षी के साथ बर्बरता, पंख नोचते दिखे शख्स, देखें वीडियो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से करेंगी चुनावी शंखनाद
KKR VS LSG: रिंकू सिंह की पारी गई बेकार, लखनऊ ने 1 रन से मारी बाजी