Lok Sabha Elections: पिछले कुछ समय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वहीं, अब रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें… Vande Bharat Express: नॉर्थ ईस्ट को जल्द मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइमिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा को हराने के लिए बड़ी विपक्षी एकता बनाने की कोशिशों के बीच नीतीश कुमार आज सुबह केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। सीएम नीतीश के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी के नेता मनोज झा, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद रहे। बैठक फ्लैग स्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास पर सुबह 11:30 बजे शुरू हुई।
यह संविधान के खिलाफ है
बैठक के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम ने कहा, “एक निर्वाचित सरकार को दी गई शक्तियां कैसे छीनी जा सकती हैं? यह संविधान के खिलाफ है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। हम देश के सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।”
बिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023
बीजेपी सरकार 2024 में बाहर हो जाएगी
वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा, ” आज, नीतीश जी के साथ एक बैठक के दौरान, उन्होंने कहा कि वह केंद्र के मुद्दे पर दिल्ली के लोगों के साथ खड़े हैं, दिल्ली के पक्ष में SC के आदेश को नकारते हुए एक अध्यादेश लाते हैं। यदि केंद्र इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाता है, यदि सभी गैर -बीजेपी पार्टियां एक साथ आती हैं, इसे राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह संदेश भेज सकता है कि बीजेपी सरकार 2024 में बाहर हो जाएगी। “
इससे पहले पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने भी केजरीवाल से राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि विपक्ष का लगातार बैठकें करना भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने की अटकलों को हवा दे रहा है। वहीं अंत में बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के 23 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी से भी मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें… MP News: ग्वालियर के सीमेंट कारोबारी के बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, 2 दिन में जान लेने की कही बात
बता दें कि पिछले महीनें भी सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।