RCB VS SRH: आईपीएल 2023 में गुरूवार, 18 मई को रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सीजन के 65वें मुकाबले में कोहली के शतक की बदलौत करो या मरो मुकाबले में RCB ने 8 विकेट से बाजी मार ली और प्लेऑफ्स के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने क्लासेन के 104 रनों की शानदार पारी की बदौलत बोर्ड पर 186 रन टांग दिए। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बेंगलुरू ने कोहली के शानदार 100 रन की शतकीय पारी और डुप्लेसी के 72 रन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 4 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: आतंकियों के टारगेट पर थे BJP के नेता, पकड़े गए HUT आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा
हेनरिक क्लासेन ने जड़ा शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को पावरप्ले में ही अभिषेक शर्मा (11) और राहुल त्रिपाठी (15) के रूप में झटके लग चुके थे। हालांकि, इसके बाद एक छोर पर खड़े हेनरिक क्लासेन ने आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ते हुए शानदार शतक जड़ दिया। क्लासेन ने महज 51 गेंदों में 104 रन ठोक डाले, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
वहीं, आखिर में हैरी ब्रूक ने भी 19 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 2 चौका और 1 छक्का शामिल था। इन दोनों की पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 186 रन टांग दिए। बेंगलुरू के लिए ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान फैफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने 171 रन की शानदार शतकीय साझेदारी कर मैच लगभग टीम के खाते में डाल दिया। इस दौरान दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए मैदान के चारों ओर रन बनाए।
कोहली ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी
विराट कोहली ने लंबे समय बाद आईपीएल में शतक ठोक दिया। कोहली ने 12 चौके और 4 छक्को की मदद से महज 63 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 47 गेंदों में 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इन बड़ी पारियों की बदौलत आरसीबी ने 4 गेंद रहते मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें… MP BJP Social Media Meeting: टीम को सीएम ने लगाई फटकार, टिप्स भी दिए
इस जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ्स में अपने क्वालिफाई करने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। अगर RCB अपने अगले मुकाबले में गुजरात को हरा देती है तो फैफ डुप्लेसिस एंड कंपनी प्लेऑफ्स में क्वालिफाई कर जाएगी।