भोपाल। MPPSC 2019 स्पेशल मेंस परीक्षा का रिजल्ट MPPSC 2019 Special Mains Result जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वह MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/whats-new पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि यह राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 का संशोधित पुनरीक्षित नवीन परीक्षा परिणाम नॉर्मलाइजेशन के बाद जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 के परीक्षामों का नॉर्मलाइजेशन किया गया है, जिसके बाद फिर से संशोधित पुनरीक्षित कर नए परिणाम जारी किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2022 एमपी में पीएससी परीक्षा 2019 में शामिल हुए परीक्षार्थियों के नतीजों को जबलपुर हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था। 7 अप्रैल 2022 को उच्च न्यायालय ने इस संबंध में हुई एक सम्बन्धित मामले की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया था।
यह भी पढ़ें- Omkareshwar: एक और तीर्थयात्री की मौत; तैरते-तैरते नर्मदा नदी में डूबा
तब कोर्ट ने यह कहा था
कोर्ट का कहना था कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) MPPSC 2019 Special Mains Result द्वारा एमपी एसएसई 2019 के आयोजित किए गए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के चरणों के घोषित नतीजों को रद्द कर दिया है। न्यायालय द्वारा यह फैसला एमपीएससी द्वारा एसएसई 2019 के लिए घोषित किए आरक्षण से सम्बन्धित नियमों के विरूद्ध दायर एक याचिका पर फैसला सुनाया गया था।
यह भी पढ़ें- खुलासा: हेमा मीणा ने शातिर अंदाज में बनाई संपत्ति! कार्रवाई: परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह पर गिरी गाज
एमपीएससी MPPSC 2019 Special Mains Result द्वारा एसएसई 2019 के लिए पहले घोषित प्रिलिम्ल और मेंस रिजल्ट को रद्द करने के साथ ही उच्च न्यायालय आयोग को इन परीक्षाओं के लिए फिर से नतीजों की घोषणा करने का आदेश दिया था। जो कि पुराने नियमों के आधार होने की बात कही थी।
इस दिन हुई थी परीक्षा
आपको बता दें एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए 15 नवंबर 2019 को जारी की गई अधिसूचना के आवेदन 20 नवंबर तक हुए थे। जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी और परिणाम 22 दिसंबर 2020 को घोषित किए गए थे। MPPSC 2019 Special Mains Result इसके बाद हुई मुख्य परीक्षा के नतीजे 5 जनवरी 2022 को घोषित हुए थे।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: BJP कार्यसमिति की बैठक कल, PM Modi के इस कार्यक्रम को लेकर होगी प्लानिंग
क्या है मामला
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य व अन्य सेवाओं में आरक्षण से सम्बन्धित नियमों में 17 फरवरी 2020 को संशोधन किया गया था। सरकार के नए नियमों के अंतर्गत आरक्षित वर्गों के होनहार (मेरिट) उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में शामिल करने के नियम बनाए गए थे।
इस नियम को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी। MPPSC 2019 Special Mains Result इसी की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से नियम को वापस लेने की बात कही गई थी। हालांकि, दूसरी तरफ, राज्य लोक सेवा आयोग ने विवादित नियमों के आधार पर ही राज्य सेवा परीक्षा 2019 के मुख्य चरण के नतीजों की घोषणा की थी, जिसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की बढ़ेगी राशि, MP CM शिवराज सिंह ने की घोषणा