Metro Tickets: मेट्रो टिकट के लिए अब आपको स्टेशन पर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। जहां इससे पहले टिकट लेने के लिए काउंटर से पर्ची लेना पड़ता था या फिर टोकन काउंटर से निकालने की जरूरत पड़ती थी। वहीं, अब WhatsApp के माध्यम से भी टिकट बुक करने की सुविधा की शुरूआत हो गई है।
यह भी पढ़ें… Vande Bharat Express 2 Odisha: ओडिशा को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, जानिए मंत्री वैष्णव का बयान
दरअसल, चेन्नई मेट्रो ने यात्रियों के समय को बचाने के लिए बीते बुधवार नया ई-टिकट पेश किया। जिससे यात्री मैसेंजिंग और टेक्सटिंग ऐप WhatsApp से टिकट बुक कर सकते है। इसके लिए एक व्हाट्सएप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सेवा की शुरूआत की गई।
व्हाट्सएप से टिकट बुक करने के फायदे
खास बात यह है कि व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुक करने पर 20% छूट भी दी जा रही है। वहीं व्हाट्सएप एप्लिकेशन का उपयोग करके आप बहुत कम समय में टिकट ले सकते है। चैटबॉट में यात्री टिकट बुक करने के समय तमिल और अंग्रेजी दोनों में बातचीत कर सकते है।
कैसे करें व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो टिकट बुक?
चेन्नई मेट्रो यानि CMRL के व्हाट्सएप नंबर (+91 8300086000) पर मैसेज भेजें। अपनी पसंद के अनुसार भाषा अंग्रेजी या तमिल चुनें।
अब, “अपना टिकट बुक करें” वाले ऑप्शन पर जाएं।
“बुक योर टिकट” पर क्लिक करने पर आपको किस स्टेशन से कहां जाना है, इसकी जानकारी मांगी जाएगी।
सभी जानकारियां भरने के बाद पेमेंट करें। आपको क्यूआर टिकट मिल जाएगा।
आप एक बार में 6 टिकट तक बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
Assam Gangrape Incident: फिर सामने आया दिल्ली का दहलाने वाला निर्भया कांड, 13 साल की बच्ची हुई शिकार
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की बढ़ेगी राशि, MP CM शिवराज सिंह ने की घोषणा