भोपाल। MP Monsoon: वैसे तो मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है, लेकिन मौसम विभाग ने इस साल एमपी में 19 जून से मानसून के दस्तक का पूर्वानुमान जताया है। केरल में 4 जून को मानसून की दस्तक के करीब 15 दिन बाद प्रदेश में भी मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
इसके पहले 25 मई यानि नौतपा के दिन से एक बार फिर दो वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते इस दिन फिर बेमौसम बारिश हो सकती है।
MP News: HUT आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा, भोपाल के इस कॉलेज का प्रोफेसर था डॉ.कमाल
भोपाल में शाम को बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार (MP Monsoon) उमरिया जबलपुर (Jabalpur) में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। तो वहीं भोपाल (Bhopal) में शाम के वक्त गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले एक हफ्ते तक मौसम में इसी तरह का बदलाव देखने को मिलेगा।
18 May Ka Panchang: ये है आज के शुभ काम के लिए सही समय, पढ़ें आज का पंचांग
नौतपा की शुरूआत बारिश के साथ
एमपी 20 और 22 मई के बीच मौसम सही रहेगा। इसके बाद 25 मई से एक बार फिर दो वैदर सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। 25 मई से ही नौतपा की शुरूआत होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार नौतपा की शुरूआत (MP Monsoon) बारिश के साथ हो सकती है।
भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर बाद एक बार फिर बादल छा सकते हैं। जहां हल्की बारिश की संभावना है। इससे प्रभाव से शाम को मौसम ठंडा हो जाएगा, इसके पहले सुबह से दोपहर तक उमस और गर्मी सताएगी। 20 और 21 मई को मौसम के सामान्य रहने का अनुमान है।
Shajapur Accident: शाजापुर में बस और ट्रक की भीषण भिडंत, 4 की मौत, 15 घायल
कहां कितना तापमान
प्रदेश में आंधी-बारिश (MP Monsoon) का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में कुछ शहरों में अभी भी गर्मी का असर दिख रहा है। बुधवार को खजुराहो में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 39.2, ग्वालियर में 42.6, इंदौर में 38.8 और जबलपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बैतूल में 39.2, धार में 39.3, गुना में 42, खंडवा में 40.5, मंडला में 40.2, पचमढ़ी में 34.8, रीवा में 42.0, सागर में 40.8, शिवपुरी में 42.2, उज्जैन में 39.2, उमरिया में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Indore Vaishno Devi Special Train: आज से 28 जून तक इंदौर से चलेगी वैष्णोंदेवी स्पेशल ट्रेन