Pakistan: पिछले कुछ दिनों से इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में जारी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कुछ समय पहले ही खान की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कई मामलों में जमानत दे दी थी। वहीं, अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बेहद हैरान कर देने वाला आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें… META: मेटा इंडिया के इस बड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानिए
पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास पर “पनाह लेने वाले 30-40 आतंकवादियों” को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है।
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, प्रांतीय कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि पीटीआई को इन आतंकवादियों को सौंप देना चाहिए या कानून अपना काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को इन “आतंकवादियों” की मौजूदगी के बारे में पता था क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें थीं।
योजना के तहत किया गया हिंसक प्रदर्शन
गौरतलब है कि 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद पीटीआई समर्थकों ने पूरे देश में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लौहार में सेना के आवासों पर हमले किए गए थे। हालांकि, बाद में खान को जमानत दे गई थी। वहीं देश में हुई हिंसा को लेकर सरकार का कहना है कि 9 मई को एक निर्धारित योजना के तहत हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान किए गए थे।
यह भी पढ़ें… Air India Flight Big Breaking: अचानक हवा में झटके खाने लगी फ्लाइट, कई यात्री हुए घायल
इमरान खान ने साधा शहबाज सरकार पर निशाना
अपने आवास में आतंकियों के छिपाए जाने की खबर के बाद इमरान खान ने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने कहा, “मैंने सुना है कि मेरे घर में 40 आतंकी छिपे हुए हैं। मेरी गुजारिश है कि अगर 40 आतंकी यहां छिपे हुए हैं तो इससे मेरी को भी खतरा है। आप सर्च वारंट लेकर आएं और इन दहशतगर्दों को लेकर ढूंढकर दिखाएं। मैं खुद आपको पूरा घर दिखाऊंगा और देखना कि कितने दहशतगर्द छिपे हुए हैं।”
Full Speech of Imran Khan!
Statesman’s speech #PakistanZindabad pic.twitter.com/Qj3OOUDcaa— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) May 17, 2023