Siddaramaiah Karnataka New CM: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के नए सीएम के नाम का एलान हो गया है जहां पर कांग्रेस की ओर से नए सीएम के तौर पर सिद्धारमैया होगे। वहीं पर डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी डीके शिवकुमार को दी गई है।
पढ़ें ये खबर भी- Karnataka New CM: नतीजे के 4 दिन बाद भी नहीं तय हुआ सीएम का नाम, आज फैसला होने के आसार
जाने क्या है पूरी खबर
आपको बताते चले कि, डीके शिवकुमार के पास डिप्टी CM के साथ, ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय और प्रदेश अध्यक्ष का पद रहेगा। इसके साथ ही यहां पर सीएम की जिम्मेदारी का नया फॉर्मूला चलेगा। सिद्धारमैया का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले तीन साल के लिए डीके शिवकुमार को कर्नाटक की कमान उन्हें सौंप दी जाएगी।
पढ़ें ये खबर भी- Karnataka New CM: कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात, जारी है मंथन
देखें ये वीडियो भी-
18 मई को सीएम लेगें शपथ
आपको बताते चले कि, सीएम पद की घोषणा जहां पर हो गई है वहीं पर सामने आया है कि, शपथ ग्रहण का समारोह 18 मई को आयोजित हो सकता है। इसका कार्यक्रम बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में होगा। जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है वहीं पर 10 मंत्री को इस मौके पर शपथ दिलाई जा सकती है।
पढ़ें ये खबर भी- Indore Vaishno Devi Special Train: आज से 28 जून तक इंदौर से चलेगी वैष्णोंदेवी स्पेशल ट्रेन