पश्चिम बंगाल। West Bengal Factory Blast इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पश्चिम बंगाल की फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है जिसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई तो वही पर अन्य लोग गंभीर घायल हुए है जहां पर मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
जाने क्या है पूरी घटना
आपको बताते चले कि, यह घटना पूर्वी मेदिनीपुर एगरा इलाके का है जहां पर बीती रात पटाखा फैक्ट्री में इतना बड़ा धमाका हुई कि, आसपास का इलाका दहल उठा। फैक्ट्री से उठती ऊंची-ऊंची आग की लपटे व धुएं का गुबार उठता देख लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं पर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लोगों को निकाला जा रहा है। इस मामले में राज्य सरकार के निर्देश पर अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि जिस बिल्डिंग में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गई.
हादसे के घायलों का इलाज जारी
आपको बताते चले कि, इस मामले में हादसे के घायलों का इलाज अस्पताल में शुरू कर दिया गया है तो वही पर पुलिस-प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है.