DA Hike Big Breaking: इस वक्त की सरकारी कर्मचारियों को खुश कर देने वाली खबर उत्तरप्रदेश की ओर सामने आ रही है जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने महंगाई भत्ता में इजाफा किया है। जिसके साथ ही 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद भत्ता 42 फीसदी के करीब हो गया है।
जानिए सरकार ने कितना किया इजाफा
आपको बताते चले कि, उत्तरप्रदेश की सरकार ने कर्मचारियो औऱ पेंशनर्स को खुशखबरी देने का फैसला किया है जहा पर 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है। यहां पर कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर आ जाएगा। बताया जा रहा है कि, डीए और डीआर में इजाफा होने से उत्तर प्रदेश के 16 लाख राज्य सरकार के कर्मचारियों और 11.5 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
मार्च में किया था भत्ते में इजाफा
आपको बताते चले कि, यहां पर इससे पहले ही मार्च 24 को केंद्र सरकार ने अपने एंप्लाइज और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश की सरकार भी अपने पेंशनर्स और एंप्लाइज के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़त करने जा रही है ।