GT VS SRH: आईपीएल 2023 में सोमवार, 15 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। सीजन के 62वें मुकाबले में गुजरात ने 34 रनों से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने गिल (101) और सुदर्शन (47) की बदौलत बोर्ड पर 188 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेनरिक क्लासेन (64) की पारी के बावजूद 154 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें- Kaliasot Tiger: भोपाल में “टाइगर” है; पेट्रोलिंग वाहन के कैमरे में हुआ कैद, जानिए लोकेशन
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने की शानदार साझेदारी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला हैदराबाद के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने साहा (0) के जाने के बाद दमदार वापसी की। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने हैदराबाद कें गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर 82 गेंदों में 147 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी कर डाली।
इस दौरान सुदर्शन ने 36 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल थे। जबकि दूसरे छोर पर खड़े गिल ने सीजन का अपना पहला शतक जड़ दिया। गिल ने आखिर तक खेलते हुए टीम का स्कोर 188 तक पहुंचा दिया। गिल के बल्ले से 58 गेंदों में 101 रन निकले। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला। दोनों के अलावा और कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। हैदराबाद के लिए भुवनेश्नर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
189 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। पावरप्ले खत्म होने तक टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे और टीम का स्कोर महज 45 रन था। 9वें ओवर तक टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार ने 68 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।
इस दौरान क्लासेन के बल्ले से 44 गेंदों में 64 रन निकले, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जबकि कुमार ने 3 चौकों की मदद से 26 गेंदों में 27 रन बनाए। हालांकि दोनों की पारियों के बावजूद SRH लक्ष्य से 34 रन पीछे रह गया। हैदराबाद 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सका। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा शमी और राशिद खान ने 4-4 विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। कुल खेले 13 मैचों में 9 जीत के साथ गुजरात 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए है।
यह भी पढ़ें- RCP Singh Join BJP: भाजपा में शामिल हुए आरसीपी सिंह, जदयू छोड़ने के बाद लग रहे थे कयास