बिलासपुर। CG Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जहां अब 14 मई यानि रविवार से बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन bilaspur Nagpur Vande Bharat नहीं चलेगी। जिसका कारण इसका महंगा टिकट होना बताया जा रहा है। इसकी जगह अब तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।
Bhopal Route Divert: लाल परेड मैदान के आसपास आज बदला रहेगा ट्रैफिक, ये है कारण
ये है कारण — CG Vande Bharat Train:
आपको बता दें यात्रियों के लिए इसका टिकिट महंगे होने की वजह से शुरू से ही देखा जा रहा था। जिसके कारण दक्षिण मध्य भारत द्वारा इस पर बड़ा फैसला लेते हुए इसका संचालन बंद कर दिए जाने का फैसला लिया गया है। ये नहीं चलेगी। कुछ दिनों बाद इसे बंद करके तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा।
रैक होगा एक्सचेंज — CG Vande Bharat Train:
जानकारी के अनुसार बिलासपुर-नागपुर bilaspur-Nagpur Vande Bharat के बीच वंदे भारत नहीं चलेगी। अब वंदे भारत की जगह तेजस एक्सप्रेस 14 मई से दौड़ेगी। इसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रैक एक्सचेंज होगा। आपको बता दें इसकी जगह बिलासपुर-सिकंदराबाद के बीच ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं।
MP: भोपाल में आज गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में जुटेंगे 1 लाख गौपालक
यात्रियों को मिलेगा रिफंड — CG Vande Bharat Train:
आपको बता दें वंदे भारत का संचालन बिलासपुर—नागपुर bilaspur-Nagpur Vande Bharat के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन ऐसे में जिन लोगों ने टिकट पहले से बुक करा ली है उन्हें परेशान होने की जरूरत नही हैं। रेलवे के अनुसार टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों को उनका पैसा रिफंड किया जाएगा।
जानिए वंदे भारत ट्रेन का किराया
स्थान चेयरकार ( रुपये) एक्सक्यूटिव (रुपये
बिलासपुर से रायपुर — 470 — 905
बिलासपुर से दुर्ग — 635 — 1155
बिलासपुर से राजनांदगांव — 690 — 1265
बिलासपुर से गोंदिया — 865 — 1620
बिलासपुर से नागपुर — 1075 — 2045
रायपुर से दुर्ग — 380 — 705
रायपुर से राजनांदगांव — 440 — 825
रायपुर से गोंदिया — 680 — 1245
MP Weather: देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम, पारा पहुंचा 43.6 डिग्री