Sahibganj Murder Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब झारखंड में खौफनाक मर्डर हुआ है। जहां पर पति तालू किस्कू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
जाने क्या है पूरी खबर
आपको बताते चले कि, यहां पर वारदात की बात की जाए तो, झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझी चटकी गांव में हत्या की वारदात हुई है जहां पर एक आंगनबाड़ी केंद्र में मालोती सेविका के तौर पर काम करती थी इसके पति तालू किस्कू के अलावा उसके तीनों साथियों होपना हांसदा, मंडल मुर्मू और नारायण मुर्मू उर्फ डॉक्टर ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, मालोती सोरेन की आखिरी बार बीते 27 अप्रैल को अपनी मां से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसने मां को बताया था कि उसका पति उससे मारपीट करता है और अपने साथ रखने को तैयार नहीं है. इसके कुछ ही दिनों बाद मालोती का कटा हुआ सिर जंगल से बरामद हुआ था. पुलिस ने तालू किस्कू को संदेह के आधार पर जेल भेजा था. वहीं पुलिस ने जब उसे रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वारदात की पूरी कहानी बताई।
तल्लू किस्कू ने बेटी मालोती संग रचाया ब्याह
आपको बताते चले कि, यहां पर 2007 में उन्होंने तल्लू किस्कू से अपनी बेटी मालोती सोरेन की शादी संताली रीति-रिवाज से की थी. करीब 15-16 साल तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा. पिछले डेढ़ साल से तालू किस्कू पत्नी से मारपीट करता था और उसे जान से मार देने की धमकी भी देता था। जिसके बाद मालोती के जाते ही तालू किस्कू ने दूसरी महिला को रखने लगा इसके बाद भी तालू ससुराल आकर पत्नी मालोती को वापस ले गया था. इसके कुछ ही दिनों बाद उसका कटा हुआ सिर और कुछ हड्डियां बरामद की गई थीं।