CBSE Fake Result News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से नतीजों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। CBSE ने सभी स्टूडेंट्स और पैरेन्ट्स को सूचित करते हुए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि सभी को CBSE के नाम पर चल रही फेक वेबसाइट से सावधान रहना चाहिए और गलत वेबसाइट पर विजिट नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Morena Shootout: मुरैना शूटआउट के मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, एक के पैर में लगी चोट
फेक वेबसाइट से रहे सावधान
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया में कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां भी फैल रही हैं। जिनमें दावा किया जा रहा है कि CBSE बोर्ड रिजल्ट जारी हो गए हैं। छात्रों को ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए और केबल बोर्ड के आधिकारिक साइट पर ही भरोसा करना चाहिए। सीबीएसई रिजल्ट के लिए कई ऐसी वेबसाइट है जो रिजल्ट जारी होने का फ़र्ज़ी दावे करती है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को परेशानी और तनाव का सामना करना पड़ता है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को बड़ी सावधानी के साथ सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट में भरोसा करना चाहिए। फेक वेबसाइट से कई फ्रॉड आपका अकाउंट, आपका फ़ोन और आपकी पर्सनल डिटेल्स को हैक भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें: MP Khargone Bus Accident: सामने आई हादसे की वजह, जिंदा बची महिला ने बताई पूरी घटना
यहां मिलेगा रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके अलावा cbseresults.nic.in पर भी रिजल्ट जारी होगा।
डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी होगा जारी
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट डिजीलॉकर एवं उमंग ऐप पर भी जारी किया जाएगा। छात्र किसी भी ऐप पर जाकर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के टैब पर जाएं। इसके बाद अपना रोल नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
Heat Wave Alert : 11 मई तक भीषण लू का अलर्ट ! उत्तर-मध्य समेत देश के कई हिस्सों में बढ़ा गर्म तापमान