भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश में किसानों को लेकर एक बड़ी खबर है। 12 मई को डिफॉल्टर किसानों की सूची जारी की जाएगी। MP Cabinet जिसके बाद 15 मई तक किसान Mp Breaking कर ब्याज माफी के आवेदन कर पाएंगे। आपको बता दें मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट Shivraj Cabinet की बैठक में डिफॉल्टर किसानों के कर्ज माफी का निर्णय शिवराज Shivraj Sarkar सरकार द्वारा लिया गया था। जिसमें प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा किसान शामिल हैं।
सरकार इस दिन भरेगी ब्याज — MP News
आपको बता दें 9 मई को हुई शिवराज कैबिनेट Shivraj Cabinet की मीटिंग हुई थी। जिसमें किसानों के हित में कई बड़े निर्णय लिए गए थे। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें अब सत्ताधारी पार्टी किसानों को भी साधने में लगी है। यही कारण हैं कि इस कर्ज माफी के बड़े फैसले में उन किसानों को भी शामिल किया गया जिन्होंने कमलनाथ Kamal Nath सरकार के दौरान आवेदन किया था। आपको बता दें इसमें करीब 11 लाख 19 हजार किसानों के नाम शामिल हैं। जिनका करीब 2 हजार 123 करोड़ ब्याज सरकार माफ करेगी। इसके लिए डिफॉल्टर किसानों की सूची सरकार द्वारा 12 मई को जारी की जाएगी। इसके बाद लिस्ट में आने वाले किसान 15 मई को कर्ज माफी के लिए आवेदन कर पाएंगे। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा 25 र्म को इन किसानों का ब्याज सरकार द्वारा भरा जाएगा। ऐसी भी जानकारी आ रही है कि राजधानी भोपाल Bhopal में बड़ा किसान सम्मेलन MP Kisan Sammelan होगा।
ये होगा लाभ — Shivraj Cabinet Meeting
आपको बता दें यदि आज कैबिनेट में इन 11 लाख 19 हजार किसानों का 2 हजार 123 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हो जाता है। तो इससे सभी किसान बिना ब्याज के सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें खरीफ फसलों के लिए खाद और बीज मिलने लगेगा। ब्याज माफी की इस योजना पर अंतिम निर्णय आज मंगलवार को MP News मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Sing chouhan की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाना है।