Paytm Payments Bank New Feature: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आया है। पेटीएम यूपीआई (UPI) के लिए आईओएस पर यूपीआई लाइट, यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड और स्प्लिट बिल जैसी सुविधा दी जाएगी। पेटीएम पेमेंट बैंक फरवरी 2023 में यूपीआई के साथ लाइव हो गया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यह छोटे ट्रांजेक्शन की सुविधा के लिए दिया गया।
यह भी पढ़ें: Morena Shootout: मुरैना शूटआउट के मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, एक के पैर में लगी चोट
ये नये फीचर एड किए
पेटीएम के अनुसार बैंक ने यूजर्स को अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ऐप पर यूपीआई आईडी से लिंक करने की छूट दी है। न्यू स्प्लिट बिल फीचर से यूजर्स फ्रेंड ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं और अपना बिल ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। यूजर्स पेटीएम पर किए गए सभी पेमेंट को टैग भी कर सकते हैं। इस तरह किसी टैग के द्वारा कभी भी सभी पेमेंट्स को देखा जा सकता है।
चेयरमैन क्या बोलें
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘हम भारत में इनोवेशन जारी रखते हुए पेटीएम यूपीआई की सुरक्षा के साथ-साथ यूजर्स को सशक्त बनाते हैं’. उन्होंने कहा कि हम पेटीएम ऐप पर स्प्लिट बिल, पेटीएम टैग, ऑप्शनल यूपीआई आईडी जैसी कई सुविधाएं लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: MP Khargone Bus Accident: सामने आई हादसे की वजह, जिंदा बची महिला ने बताई पूरी घटना
फरवरी में लांच हुआ था UPI लाइट
पेटीएम लगातार अपने फीचर में बदलाव कर यूजर्स के लिए आसान कर रही है। फरवरी में पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट आसान किया था। फरवरी में पेटीएम ने यूपीआई लाइट लांच किया था। इससे पेंमेंट करना आसान और बार-बार पेमेंट फेल होने की समस्या से छुटकारा मिलने की बात कही गई थी। इससे यूजर्स 200 रुपये तक का पेमेंट बिना कोई पिन डाले कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपीआई लाइट में 2000 रुपये एड किया सकता है।
ये भी पढ़ें:
CBSE Board Result 2023: इस दिन जारी होगा CBSE का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट