Rishabh Pant: पिछले साल एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रिकवरी की राह पर चल चुके है। वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे है। इसी बीच NCA में अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ऋषभ पंत बातचीत करते नजर आए।
यह भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ की लिस्ट में जुड़ा एक और अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए पोस्ट में ऋषभ पंत अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया है- “जो लड़के NCA बैंगलोर में अंडर -16 हाई-परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा हैं, उन्हें ऋषभ पंत के साथ क्रिकेट, जीवन, कड़ी मेहनत और बहुत कुछ पर बातचीत करने का अवसर मिला। इन युवा लड़कों के साथ बातचीत के लिए समय निकालने के लिए @ RishabhPant17 की बहुत उदारता।”
The boys who are part of the Under-16 high performance camp at NCA Bangalore had the opportunity to interact with Rishabh Pant on cricket, life, hard work and much much more
It was very generous of @RishabhPant17 to spare time for interacting with these young boys pic.twitter.com/cBFfLu0nJC
— BCCI (@BCCI) May 9, 2023
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई थी। हालांकि, गनीमत रही कि कार में आग लगने से पहले पंत बाहर आ गए थे। हादसे में बुरी तरह घायल पंत को प्रारंभिक इलाज के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उनकी सफल सर्जरी हुई थी।
यह भी पढ़ें… IPL 2023: जानिए SRH की मालकिन काव्य मारन को, जिन्होंने खींचा है दर्शकों का ध्यान
बता दें कि फिलहाल वह रोड टू रिकवरी पर है। पंत ने अप्रैल महीने में ही एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू किया था। पिछले कुछ दिनों में, पंत के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिला है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अब बिना बैसाखी के अपने दम पर चलते दिखाई दिए थे।
Happy NO MORE CRUTCHES Day!#RP17 pic.twitter.com/mYbd8OmXQx
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 5, 2023
कब तक करेंगे मैदान में वापसी
दुर्घटना के बाद से पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर है। वह आईपीएल 2023 से लेकर इस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप 2023 तक खेल से बाहर है। क्रिकबज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की मैदान पर वापसी इस साल जनवरी से पहले नहीं होगी।
यह भी पढ़ें… Swar and Chanbe assembly by-election 2023 : 10 मई को होने वाला मतदान ! पार्टियां कर रही जीत की जद्दोजहद