जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। CG Bastar Maoist Naxalite News बस्तर में हो रही मुठभेड़ और उसमें मारे जा रहे नक्सलियों को लेकर अब बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच पत्र युद्ध छिड़ चुका है। इसके साथ ही बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा है कि जिस तरह माओवादी संगठन द्वारा हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह सब देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बहुत जल्दी ही माओवादी संगठन का खात्मा होगा।
यह भी पढ़ें- CG Board 10वीं – 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां देखें
यहां बता दें कि सुकमा मुठभेड़ को लेकर माओवादी नेता साईंनाथ और गंगा द्वारा प्रेस नोट CG Bastar Maoist Naxalite News जारी कर जहां सुकमा मुठभेड़ को फर्जी बताया गया, वहीं बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने भी एक प्रेस नोट जारी कर इसे नक्सलियों की बौखलाहट करार दिया है।
34 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
आईजी का कहना है कि मारे गए नक्सलियों पर 34 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, परन्तु अपने आधार क्षेत्र को सिमटता देख नक्सली उल-जुलूल आरोप लगा रहे हैं, परन्तु जानमाल की रक्षा पुलिस एवं सुरक्षा बल का प्रथम कर्तव्य है और इसे निभाने के लिए हम और ताकत के साथ माओवादियों CG Bastar Maoist Naxalite News के विरूद्ध लड़ाई में जनता का कवच बनकर उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें- MP Chhindwara News: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
आईजी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन CG Bastar Maoist Naxalite News के दरभा डिवीजन के सचिव द्वारा दिनांक 09 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला सुकमा के थाना भेज्जी अंतर्गत दंतेशपुरम में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के संदर्भ में कई सवाल खड़े करते हुए निंदा की गई है।
निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की
तत्संबंध में वास्तविकता यह है कि दिनांक 8 मई की मुठभेड़ के पश्चात् बरामद किए गए माओवादियों के शव की शिनाख्ती गोलापल्ली एलओएस कमाण्डर मड़कम एर्रा और एलओएस सदस्य पोड़ियम भीमे के रूप में की गई व दोनों माओवादी सक्रिय रूप से माओवादी संगठन CG Bastar Maoist Naxalite News में कार्यरत होकर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, सुरक्षा बलों के ऊपर हमला, शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाना, आगजनी, आईईडी विस्फोट जैसे कुल 34 से अधिक हिंसात्मक एवं आपराधिक घटना में शामिल पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की लिस्ट में जुड़ा एक और अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
आईजी द्वारा बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से जिस तरीके से माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमटता जा रहा है, जैसे-जैसे माओवादियों CG Naxal News द्वारा झूठे प्रचार का सहारा लेकर अपना संगठन का गिरते हुये मनोबल को संभालने हेतु असफल प्रयास किया जा रहा है।
माओवादियों द्वारा गुमराह किया जा रहा
7 मई को तेलंगाना राज्य के चेरला थाना क्षेत्रांर्गत हुई मुठभेड़ सहित सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, ओडिशा एवं अन्य क्षेत्र में हुई मुठभेड़ों के ऊपर माओवादियों द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जनता को दिक्भ्रमित व गुमराह किया जा रहा है। बौखलाहट के कारण से अनैतिक तरीके से ग्रामीणों की हत्या एवं प्रताड़ित करना, शासकीय एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने CG Bastar Maoist Naxalite News तथा अन्य कई प्रकार के हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- CG News: क्यों चार्चाओं में है सीएम भूपेश बघेल का यह ट्वीट, जानिए और क्या कहा
शीर्ष माओवादी नेतृत्व के जनविरोधी-विकास विरोधी इरादों को समझने के के बाद समय रहते स्थानीय माओवादी कैडर द्वारा हिंसा त्यागकर सामान्य जीवन जीने व अपने क्षेत्र के विकास में भागीदारी बनने के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नियम का लाभ लेकर जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करें CG Bastar Maoist Naxalite News । बस्तर क्षेत्र के जनता की जानमाल की रक्षा पुलिस व सुरक्षा बल का प्रथम कर्तव्य है। इसे निभाने के लिए हम पूरी ताकत के साथ माओवादियों के विरूद्ध लड़ाई में जनता का कवच बनकर उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे।