Robot Snake-Earthworm: जैसा कि, अतंरिक्ष पर अब रोबोट की प्रभावशीलता बढ़ती जा रही है तो वहीं पर अब आपको अंतरिक्ष पर सांप-केंचुए भी नजर आने वाले है। जी हां ये रोबोट की शक्ल में अंतरिक्ष की कुंडली को सॉल्व करेगा। यहां पर स्नेक रोबोट की बात की जाए तो, शनि ग्रह के चंद्रमा एन्सेलेडस पर जीवन की तलाश करें इसके लिए सांप की तरह का ये रोबोट खुद NASA बना रहा है।
जानिए कितना है खास
यहां पर रोबोट स्नेक या केंचुए की बात की जाए तो, यह वैज्ञानिकों के दावे के मुताबिक आसानी से काम कर सकता है जिसे सॉफ्ट रोबोट माना जाता है। इसके अंदर मौजूद इसका लचीलापन ही इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है. ये केंचुए की तरह ही जमीन पर चलता है और आसानी से मिट्टी खोदकर जमीन के अंदर भी जा सकता है. सांप की तरह बनने वाला रोबोट भी किसी भी क्षेत्र में हो रही रिसर्च में मदद कर सकता है।
जानिए कैसे आएगा काम
यहां पर आपको बताते चले कि, 1789 में शनि ग्रह के 83 चंद्रमा में से ही एक का नाम एन्सेलेडस की खोज की गई थी जहां पर जीवन की खोज के लिए NASA सांप जैसा रोबोट बना रहा है. जो जीवन के लिए जरूरी तत्वों को तलाशेगा। इसके साथ ही बात करे तो इस प्रकार के रोबोट को नासा की जेट प्रोप्ल्शन लेबेरेट्री में तैयार किया गया है। जिसका काम यह होगा कि, एन्सेलेडस पर जिंदगी के साक्ष्यों के बारे में पता लगाएगा. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ये किसी भी परिस्थिति में रिसर्च कर सके। यहां पर बात करे तो, ये इतनी फ्लेक्सिबल होते हैं कि ये कहीं भी आ जा सकते हैं. ये कम जगह में भी मुड़कर दाखिल हो सकते हैं, इनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती।
Meet EELS, a snake-like robot being developed to autonomously map and explore previously inaccessible destinations on Earth, the Moon, and other worlds in our solar system.
Learn how it’s being put to the test in sandy, snowy, and icy environments: https://t.co/aB0StA3XI8 pic.twitter.com/GOSERFmEQe
— NASA JPL (@NASAJPL) May 8, 2023
Advertisements
इन कामों में होगे फायदेमंद
यहां पर रोबोट स्नेक या केंचुए की बात की जाए तो, इसकी बनावट में रोबोट केंचुए के अंदर एक जैल भरा होता है, ताकि यह आसानी से आगे-पीछे हो सके. इसका लंबाई तकरीबन 10 सेमी तक है. यह पूरी तरह से सेंसर से संचालित हो सकता है। अमेरिका में स्थित नोट्रे विश्विविद्यालय की इंजीनियर के मुताबिक ये केंचुए सुरंग खोदने के काम भी आ सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपदा के समय मलबे के ढेर में किसी को ढूंढने के लिए भी ये बहुत फायदेमद साबित हो सकते हैं।