भोपाल। ‘Samaras Panchayat’ Sammelan गांवों में छोटे—मामलों में एफआईआर FIR दर्ज नहीं की जाएगी। हर छुटपुट मामलों को अपने स्तर पर गांव में ही निपटा लिया जाए। इस बात सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में चल रहे ‘समरस पंचायत’ ‘Samaras Panchayat’ Sammelan सम्मेलन कार्यक्रम में कही।
MP Weather: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, 1 दर्जन जिलों में बारिश की संभावना
उन्होंने कहा कि 31 मई को सलकनपुर Salkanpur Maha Devilok में महादेवी लोक का भूमिपूजन होगा। इसके लिए घरों से शिलाएं आएंगी। उन्होंने कहा कि कोई रिपोर्ट गांव में नहीं लिखी जाएगी। यहीं बैठ कर फैसले हो जाएं ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। छोटे मोटे विवाद यहीं निपटाए जाएं। गांवों में कोई भी एफआईआर नहीं होगी।
बुदनी में बन रहा है अस्पताल — ‘Samaras Panchayat’ Sammelan:
सीएम शिवराज ने कहा है कि मैंने सीएम हाउस को अस्पताल जैसा बना दिया। बुदनी वालों अब इलाज के लिए भोपाल नहीं आने दूंगा। बुदनी में ही अस्पताल बन रहा है।
Psychological Tricks: घमंडी लोगों की पहचान हैं ये 5 आदतें
अपना गांव अद्भुद गांव — ‘Samaras Panchayat’ Sammelan:
सफाई, पीने का पानी, बेटियों का सम्मान, अच्छी आंगनबाड़ी हो। बेटी की शादी में पूरा गांव लग जाता था। ऐसी पंचायतों का निर्माण करें। मां, बहन और बेटियों का सम्मान करें।
गांव की तारीखें मिलेगी — ‘Samaras Panchayat’ Sammelan:
देवी महालोक सलकनपुर में बनेगा। महाकाल लोक उज्जैन में बना है उसी तरह देवी महालोक सलकनपुर में बनेगा। यहां 64 योगिनी की स्थापना होगी। ताकि मां का आशीर्वाद सभी को मिल सके। इसके लिए 31 मई को भूमि पूजन होगा। इसके लिए 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक यात्राएं निकल रही हैं। आप भी इसमें अपनी शिला लगवा सकते हैं। घर में ईट पूजन करके जयमातादी लिख कर मैया के मंदिर में ईंट लगने के लिए दी जाए। पूजन घर में कर लें। इसके बाद गांवों को तारीखें बता दी जाएगी। इसके बाद 31 मई को सभी को सलकनपुर आना है। सलकनपुर में बनने वाले मां देवी महालोक मंदिर के लिए शिला भी आए और आप भी आएं।
Live Khargone Bus Accident: खरगौन हादसे पर बड़ा अपडेट, 2016 में खत्म हो चुका था बस का इन्श्योरेंस