रायपुर। AAJ KA MUDDA छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सोमवार को राजधानी रायपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता ने जमकर प्रदर्शन किया। जाहिर है कि चुनाव का वक्त है। ऐसे में बीजेपी बेरोजगारी भत्ते के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: ‘आधी आबादी’ पूरी सियासत! महिला वोटर्स को लुभाने की रेस में कौन मारेगा बाजी?
बीजेपी ने जमकर प्रदर्शन किया
बेरोजगारी भत्ते को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जमकर प्रदर्शन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्लाबोला। रोजगार कार्यालय को घेरने निकले युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई। धक्का-मुक्की में एक दो भाजयुमो कार्यकर्ता घायल भी हुए। इस दौरान युवा मोर्चा के नेताओं ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर बने नियमों पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा।
कांग्रेस ने वादा किया था
बीजेपी हर दिन अगल जिले में भत्ते को लेकर प्रदर्शन कर रही है। जाहिर है कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव के दौरान बेरोजगार युवाओं को भत्ता देना का वादा किया था, इसकी कड़ी में सरकार बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। हालांकि, इसमें कुछ शर्ते भी जोड़ी गईं है और इन शर्तों को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है। वहीं बीजेपी के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश ने सीधा हमला बोला।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुक कराया दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का टिकट, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कही यह बात
सियासत भी जमकर हो रही है
चुनावी साल में राज्य सरकार बेरोजगारी भत्ता तो देने जा रही है, लेकिन इस मुद्दे पर सियासत भी जमकर हो रही है। जाहिर है कि चुनाव में युवा वोटर्स काफी अहम होते हैं और ये बात कांग्रेस और बीजेपी भलिभांति समझती भी है। यही वजह है कि एक तरफ कांग्रेस सरकार बेरोजगारी भत्ता के जरिए उन्हें लुभा रही है, तो बीजेपी प्रदर्शन कर ये जता रही है कि युवाओं के साथ धोखा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- “बजरंग दल” और “द केरला स्टोरी” पर सियासत जारी, कर्नाटक चुनाव में छग सीएम ने दिया यह बयान