UPSC Prelims Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) प्रीलिम्स 2023 के लिए आज, 8 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
बता दें कि UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई, 2023 को देश भर में कई सेंटरों पर आयोजित की जानी है। वहीं, UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी को शुरू हो गई थी जो 21 फरवरी, 2023 को समाप्त हुई। बता दें कि इस बार की परीक्षा से 1105 से अधिक पदें भरे जाएंगे, जिसमें 37 सीटें दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
यहां उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें एक वैध आईडी कार्ड के साथ यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी ले जानी है। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड नहीं ला पाते हैं उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें… WTC FINAL 2023: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से राहुल की छुट्टी, इस स्टार ओपनर को मिली जगह
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “मूल फोटो पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट साथ लाएं। वहीं, प्रत्येक सत्र में परीक्षा हॉल एडमिट कार्ड में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के अंतिम रिजल्ट की घोषणा तक संरक्षित किया जाना चाहिए।”
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
“ई-प्रवेश पत्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023” लिंक पर क्लिक करें
अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें…
Shraddha Walkar Murder Case: 9 मई को आएगा आफताब पर फैसला, जाने क्या होगा आगे
SSC CHSL Notification 2023: 9 मई को जारी होगा CHSL का नोटिफिकेशन ! 8 जून तक कर सकेगें अप्लाई
NEET UG Answer Key 2023: इस दिन जारी होगी नीट की आंसर की ! जानिए कब आएगा रिजल्ट