रायपुर। बजरंग दल Bajrang Dal पर बैन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कर्नाटक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘BJP राम के नाम पर वोट मांगती है। वहीं हम रामराज्य की बात करते हैं। The Kerala Story
यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Case: क्या आलिया आई नवाज से सुलह के मूड में, पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
बस सीजी के सीएम भूपेश बघेल के इतना कहते ही छत्तीसगढ़ में भी रामराज्य Bajrang Dal को लेकर बहसबाज़ी शुरु हो गई। JP के सह प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया और कहा कि CM भूपेश रामराज्य का मतलब नहीं समझते। रामराज्य समझने के लिए अभी सौ जन्म लेना होगा। The Kerala Story
कर्नाटक चुनाव पर यह कहा
इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव Karnataka elections को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा है कि कर्नाटक Karnataka elections में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के ऊपर गदा जरूर मारेंगे। Karnataka elections वहीं द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर भी सीएम ने कहा कि इस फिल्म को पूरे देश में BJP सरकार को टैक्स फ्री करना चाहिए। Bajrang Dal
यह भी पढ़ें- MP Weather Clone Mocha: 10 मई से तूफान मोचा लेगा साइक्लोन का रूप, एमपी में दिखाएगा असर!
द केरला स्टोरी The Kerala Story फिल्म पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए मैंने भाजपा विधायकों को आमंत्रित किया था, लेकिन भाजपा का एक भी विधायक फिल्म देखने नहीं पहुंचा। सरोज पांडेय को डॉ. रमन सिंह को द केरल स्टोरी The Kerala Story फिल्म दिखाने ले जाना चाहिए। Bajrang Dal
कांग्रेस मीडिया हेड का बयान
कांग्रेस मीडिया हेड सुशील आनंद ने भी बयान दिया और कहा कि नितिन नबीन बिहार से हैं, बिहार में उन्होंने सरकार चलाई थी। छत्तीसगढ़ में गरीबों, किसानों, युवाओं के लिए बेहतर काम हुआ। महिलाओं को बेहतर वातावरण मिल रहा। यही तो रामराज्य की परिकल्पना है। वे बिहार की तुलना छत्तीसगढ़ से करते हैं। Bajrang Dal
यह भी पढ़ें- Army MIG-21 Crash Big Breaking: हनुमानगढ़ के पास गिरा मिग-21 लड़ाकू विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने नितिन नबीन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नितिन नबीन से बिरनपुर मामले में पूछताछ होनी चाहिए। नितिन नबीन ने मदरसे में दंगे होने जैसी बात कही थी। उसके तीन दिन बाद बिरनपुर में हिंसा फैली। बिरनपुर हमले की साजिश के मुख्य षड्यंत्रकर्ता नितिन थे। Bajrang Dal