Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच प्रतिनिधि की हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले सरपंच प्रतिनिधि और एक युवक के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन मारपीट करने वाले सभी 6 आरोपियों के घर जमींदोज करने की मांग पर अड़ गए।
लोगों ने लगाया जाम
सरपंच प्रतिनिधि की मौत के बाद यादव समाज के लोगों ने गुना शहर के जय स्तंभ चौराहे पर जाम लगाया। फिर हाइवे पर जाम लगाया, इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा गुर्जर बस सहित तीन वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी है। उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू की तब जाकर मामला शांत होता नजर आया, इस मामले में पुलिस ने दस से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शांति बनाए रखने के लिए सोठीं गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
SP ने फोन पर दिया आश्वासन
मामले को लेकर एसपी राकेश कुमार सगर ने फोन पर परिजनों को आश्वासन दिया है। साथ ही, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बाद कही है। इसके अलावा, उनपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। हालांकि, मृतक के परिजनों में आक्रोश है। इसलिए वो जिला अस्पताल में ही डटे हुए है। बता दें कि परिजनों का आरोप है कि मारपीट करने वाले लोग दबंग हैं, जिनकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में उन्होंने पुलिस और प्रशासन को बताया था लेकिन राजनीतिक रसूख की वजह से कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें:
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Congress अध्यक्ष खड़गे को क्यों बताया खड़ाऊ अध्यक्ष
Akashavani Big News: अब एआईआर नहीं आकाशवाणी होगा नाम, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू