इंदौर। MP News: विधानसभा चुनाव जैसे—जैसे नजदीक आ रहे हैं mp Breaking news वैसे—वैसे नेताओं का फेरबदल भी जारी है। दीपक जोशी Deepak Joshi के बाद अब पूर्व विधायक भंवर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
आपको बता दें एक तरफ बीजेपी BJP के खास नेताओं में शामिल दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल होने की बात कह चुके हैं तो वहीं अब पूर्व विधायक का ये बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भविष्य में मेरे सामने भी कई विकल्प खुले हैं।
आखिर क्यों दिया विधायक ने इतना बड़ा बयान — MP News:
पूर्व विधायक ने बीजेपी और सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंधिया समर्थकों ने बीजेपी में भ्रष्टाचार मचा रखा है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया समर्थकों के आने के बाद पार्टी भटक चुकी है। बीजेपी संगठन किसी की बात नहीं सुन रहा। ‘दीपक जोशी जैसे बड़े नेताओं को विकल्प खोजना पढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि संगठन को गलती सुधारनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘भविष्य में मेरे सामने भी कई विकल्प खुले हैं।’
MP Election 2023: दीपक जोशी ने क्यों नहीं मानी अपने बेटे की बात
MP Election 2023: BJP के सारे प्रयास विफल, अपनी जिद पर अड़े दीपक जोशी