इंदौर। MP Election 2023: चुनावी साल में बड़ा प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों दीपक जोशी (Deepak Joshi) सबसे अधिक चर्चा में हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि मुरलीधर राव ( Murli Dhar Rao) से देर रात मुलाकात के बाद भी वे अपने फैसले पर अडिग हैं। जिसके बाद कल यानि 6 मई को कांग्रेस Congress की सदस्या ले सकते हैं
MP Katni News: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 8 की हालत गंभीर
जोशी से मिलने दिल्ली आए थे मुरलीधर राव — MP Election 2023:
आपको बता दें पार्टी से नाराज चल रहे दीपक जोशी को मनाने के लिए शुक्रवार देर रात प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे। जिसके बाद करीब एक घंटे तक चली दोनों की बीच चर्चा के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। मुलाकात के बाद उन्होंने एक बार फिर कहा कि वे कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। आपको बता दें दीपक जोशी बीते दिन बंसल न्यूज से खास बातचीत में 6 मई को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की ओर इशारा कर चुके हैं।
MP Election 2023: BJP के सारे प्रयास विफल, अपनी जिद पर अड़े दीपक जोशी
Sagar News: नाबालिक जोड़ों की हो रही थी शादी, पुलिस के पहुंचने से मचा हड़कंप
शासकीय आवास कर चुके हैं खाली —MP Election 2023:
आपको बता दें बीजेपी BJP के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दीपक जोशी Deepak Joshi ने बयान जारी करते हुए कहा था कि वे भोपाल में सरकारी आवास खाली कर चुके हैंं। इतना ही नहीं वे यहां से अपने पिता की तस्वीर लेकर जाकर कांग्रेस कार्यालय में लागएंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें पहले भी दीपक जोशी ने कहा था कि वे विकल्प खोज रहे हैं।
बुधनी से लड़ सकते हैं चुनाव — MP Election 2023:
आपको बता सीएम शिवराज के लाख मनाने के बाद भी दीपक जोशी अपने पार्टी छोड़ने के फैसले पर अड़े हैं। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं जहां कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बुधनी से चुनाव लड़ सकते हैं।
दीपक जोशी को मनाने का सिलसिला जारी —
पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपील की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता की दीपक जोशी से सर्वजनिक अपील की हे। जिसमें उन्होंने परिवार में जो भूल चुक हुई है उसे सुधार करना चाहिए। न की परिवार से दूर जाना चाहिए। मुझे विश्वास है आप मेरे आग्रह पर पुनर्विचार करेंगे।