Wrestlers Protest: बीती रात गुरूवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान एक पहलवान के चोटिल होने की खबर भी सामने आई। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे शीर्ष पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस पर कई आरोप लगाए।
VIDEO | Ruckus between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar. More details are awaited. pic.twitter.com/AIS5zgH4My
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
विनेश फोगट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनपर हमला किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी नशे में थे। हालांकि, पुलिसकर्मियों के नशे में होने की खबर को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “क्या हम बिस्तर लाकर अपराध कर रहे थे, क्या कोई बम था? माना जा रहा है कि धरना स्थल पर बिस्तर लाने को लेकर ही पुलिस और पहलवानो के बीच विवाद हुआ।
हमारी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है, सरकार से नहीं
पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं, की सुरक्षा के लिए विरोध को दबाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है, सरकार से नहीं। हम विपक्ष से नहीं लड़ रहे हैं। इस लड़ाई को राजनीति और जाति का एंगल देने की कोशिश की जा रही है।”
यह भी पढ़ें… Bengaluru: बारिश के दौरान बेंगलुरू एयरपोर्ट का नया टर्मिनल करने लगा लीक, देखिए वीडियो
इससे पहले रात हुई घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गुरूवार सुबह प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आया हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, और वहां पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं।” दिल्ली पुलिस बृजभूषण को क्यों बचा रही है? दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?”
VIDEO | Delhi VIDEO | Swati Maliwal, Chairperson of Delhi Commission for Women, reaches Jantar Mantar to support protesting wrestlers. pic.twitter.com/iWgVu4chBs
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2023
जानिए बहस की वजह
बताया जा रहा है कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के गद्दे बारिश के कारण भीग गए थे और वे सोने के लिए फोल्डिंग बेड ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिर क्या था पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बता दें कि पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इस वजह से वे 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है।
यह भी पढ़ें… Bihar News: बिहार सरकार को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक