Sharad Pawar NCP President: इस वक्त का बड़ा बयान महाराष्ट्र की राजनीति से सामने आ रहा है जहां पर NCP अध्यक्ष पद छोड़ने पर शरद पवार को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर ही अब आज नेता पवार ने बयान दिया है।
पवार ने कही ये बात
यहां पर आज गुरूवार को नेता शरद पवार ने कहा कि, कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि कार्यकर्ताओं से बिना बात किए ही मैंने इस्तीफा दे दिया। अब 5 मई को 15 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, मुझे मंजूर होगा।
विरोध लगातार बढ़ रहा है
यहां पर आपको बताते चले कि, यहां पर इस्तीफे के बाद से कार्यकर्ताओं में विरोधों का दौर जारी है जिसमें जनरल सेक्रेटरी से लेकर कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है तो वही पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने फैसला वापस लेने की बात कही है। बता दें कि, दोनों नेताओं ने पवार की बेटी और NCP सांसद सुप्रिया सुले को फोन करके कहा था कि वे अपने पिता को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएं।
अजित पवार ने कही बात
यहां पर पवार ने भी कहा था कि उन पर इस्तीफा वापस लेने के लिए भारी दबाव बन रहा है तो इसके जवाब में अजित पवार ने कहा कि, साहब का फैसला पलटता नहीं है। बता दें कि, इस मामले पर मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में 15 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे है।