भोपाल। MP Election 2023: शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार को घेरनी वाली उमा भारती के सुर बदले—बदले दिख रहे हैं। वे अब बदले अंदाज में नजर आ रही हैं। दरअसल अपने जन्मदिन के कार्यक्रम पर छतरपुर पहुंची उमा भारती से जब चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जो कहेंगे वे उसी तरीके से पार्टी का सहयोग करेंगी।
MP Election 2023: राहुल सिंह लोधी का बड़ा बयान, दमोह से रखूंगा दावेदारी!
क्या कहा उमा भारती ने — MP Election 2023:
आपको बता दें वक्त वक्त पर अपनी ही सरकार को घेरती नजर आने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के छतरपुर आगमन पर उनके तेवर और अंदाज़ बदले बदले से नजर आए। महावीर मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शराबबंदी और चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने बड़ा ही संतुलित और सरकार के पक्ष में बयान दिया। शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि अहाते बंद हो गए हैं, नई दुकानें नहीं खुली है और घर पर ले जाने पर मां बेटियां हाथ पकड़ लेती हैं यही शराबबंदी है।
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Congress अध्यक्ष खड़गे को क्यों बताया खड़ाऊ अध्यक्ष
चुनाव लड़ने को लेकर उमा भारती ने क्या कहा — MP Election 2023:
आपको बता दें चुनाव लड़ने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे भी पार्टी का सहयोग करने के लिए कहेंगे उसी तरीके से सहयोग करूंगी।
MP Weather: एमपी में कब थमेगा बेमौसम बारिश का दौर
बयानों को लेकर रहती हैं सुर्खियों में —MP Election 2023:
गौरतलब है कि इसके पहले भी उमा भारती चाहे जब अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। इतना ही नहीं उनके तीखे बयान अपनी ही सरकार को घेरने और उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान की तरह रहे हैं लेकिन अब देखना ये होगा कि शराबबंदी पर शिवराज सिंह चौहान को घेरने वाली उमा भारती को कौन सी घुट्टी पिलाई गई है जिसके बाद तेवर बदले नजर आ रहे हैं। यहां एक बात और गौर करने लायक थी कि पूर्व में उमा भारती के आने पर ज़िले के दिग्गज नेता इर्द गिर्द मंडराते दिखाई देते थे, लेकिन इस बार छतरपुर के बड़े नेताओ ने उनसे पर्याप्त दूरी बनाए रखी और दूर दूर तक नज़र नहीं दिख रहे हैं।
World Bank के 14वें अध्यक्ष बने भारतीय मूल के अजय बंगा, 2 जून को संभालेंगे कार्यभार
MP Election 2023:
Chandra Grahan 2023 Date: मई में लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, क्या होगा आप पर असर