wrestlers protest: 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन 3 मई को भी जारी है। पहलवान WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। कुछ समय पहले ही भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों के धरने को अनुशासनहीनता करार दिया था। वहीं, अब बुधवार 3 मई को पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंची और कुश्ती के धुरंधरों के साथ बातचीत की।
पहलवानों के बीच पहुंची IOA पीटी उषा ने कहा कि वह पहलवानों के साथ है। उन्होंने कहा कि वह समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने का प्रयास करेगी।
बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे
धरने पर बैठे बजरंग पुनिया ने पीटी उषा के साथ मुलाकात के बाद कहा, “उन्होंने (पीटी उषा) कहा कि वह हमारे साथ खड़ी है और हमें न्याय दिलाएगी और वह पहले एक एथलीट है और फिर कुछ और। उन्होंने कहा कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी। बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।”
She (PT Usha) said that she is standing with us and will get us justice and that she is an athlete first and then anything else. She said that she will look into our issue and resolve it as early as possible. We will remain here till Brij Bhushan Sharan Singh goes to jail:… pic.twitter.com/qhKi1jNtow
— ANI (@ANI) May 3, 2023
बता दें कि धरने की शुरूआत में पहलवानों की मांग थी कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ एक और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि, अब पहलवानों का कहना है कि जब तक सिंह को जेल नहीं भेज दिया जाता, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
यह भी पढ़ें…CSK VS LSG: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा, पहली पारी के बाद रद्द हुआ चेन्नई -लखनऊ मैच