Tu Jhoothi Main Makkar OTT: बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है जिसे लोगों ने खूब प्यार कर दिया था। सिनेमाघरों में कमाल दिखाने के बाद अब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
यह भी पढ़ें: Entertainment: फिल्म शूटिंग के दौरान चोटिल हुआ साउथ सुपरस्टार, शूटिंग से लिया ब्रेक
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ के ओटीटी प्रीमियर का एलान कर दिया है। होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का फुल ऑन मनोरंजन किया था, जिसे देख फैंस का दिल खुश कर दिया था। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘पुष्टि कर सकते हैं कि यह झूठ नहीं है, तू झूठी मैं मक्कार नेटफ्लिक्स पर 3 मई को रिलीज हो रही है।’
CAN CONFIRM THAT THIS IS NOT A LIE!
Tu Jhoothi Main Makkaar arrives on Netflix, May 3 ❤️🔥 pic.twitter.com/4omS0zerOZ— Netflix India (@NetflixIndia) May 2, 2023
फिल्म की कुल कमाई इतनी हुई
निर्देशक लव रंजन रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने के एक्सपर्ट माने जाते हैं और एक बार फिर वह स्क्रीन पर अपना जादू चलाने में सफल रहे थे। तकरीबन 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 146.6 करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: फैन का हाथ झटकने पर SRK हो रहे बुरी तरह ट्रोल, यूजर बोले- ‘पठान चल गई तो अकड़ आ गई’
ये है स्टार कास्ट
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और श्रद्धा बड़े पर्दे पर साथ काम करते दिखाई दिए थे। फिल्म को लोगों से जबर्रदस्त मिलते अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म का निर्देशन लव रंजन द्वारा किया गया है।
ये भी पढ़ें:
The Kerala Story Controversy: सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, जानिए क्या कहा
MP News: बड़ी खबर, जबलपुर हाई कोर्ट ने डॉक्टर्स की हड़ताल को बताया अवैध, तत्काल खत्म करने के आदेश