AI Fake Call: साइबर ठगी के बारे में तो आपने ज़रूर सुना होगा. साइबर क्रिमिनल्स कई तरह से लोगों को अपनी जाल में फसाते हैं. उन्होंने आजकल ठगी करने का एक नया तरीका भी खोज लिया हैं. जिसे AI Fake Call के नाम से जाना जाता है. इसके जरिये ठग रिश्तेदारों, पारिवारिक लोगों या फिर दोस्तों की आवाज में वॉइस मैसेज करते है.
अपनों की आवाज सुन कई बार तो लोग इनकी बातों में आकर पेमेंट तक ट्रान्सफर कर देते है. इस तरह के AI Fake Call को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी सरकार को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) भी इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
AI Fake Call घोटाला
TRAI ने Fake Call को ब्लॉक करने के लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया लेकिन वह भी इतना सफल नहीं रहा. अब ठगी के इस नए तरीके से Fake Call सिर्फ AI द्वारा की जा रही है. साइबर सुरक्षा एजेंसी की एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 83 फीसदी मोबाइल यह पता नहीं लगा सकते कि Fake Calls मशीन से की जा रही है या इंसान द्वारा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्रॉड आवाज बदलकर किया जाता है. आवाज नहीं पहचान पाने के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है.
सर्वे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे
इस सर्वे में 7,054 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें भारत के करीब 1,000 लोग शामिल थे. इस सर्वे में सात देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था. सर्वे में शामिल लोगों के मुताबिक, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सबसे ज्यादा Fake Call आती हैं.
Fake Call से कई लोग परेशान
रिपोर्ट के मुताबिक, मशीनों से लोगों की आवाज निकाली जा रही है. जिससे रिश्तेदारों या फिर दोस्तों की आवाज में फोन कर ठगी की जा रही है. यह एक प्रकार का वॉयस स्कैम है. करीब 47 फीसदी भारतीय इस समस्या से जूझ रहे हैं. तो वहीं 83 प्रतिशत भारतीयों का दावा है कि फोन पर आवाज की पहचान नहीं हो पा रही है.
AI और ओरिजनल आवाज में कोई फर्क नहीं
सर्वे में शामिल 69 फीसदी लोगों ने बताया कि AI और ओरिजनल आवाज में फर्क कर पाना काफी मुश्किल है. साथ ही 66 फीसदी ने कहा कि उन्हें दोस्तों से वॉयसमेल या वॉयस नोट्स मिलते हैं, जिनमें से ज्यादातर कॉल्स पैसे के बारे में हैं.
Fake Call से सावधान रहने की ज़रूरत
अपनों की आवाज में 70 प्रतिशत लोगों को पैसे मांगने के बहाने लूट लिया जाता है. अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल आता है तो पहले उसकी जांच कर लें. उसके बाद ही किसी भी तरह की मदद के लिए आगे बढ़ें नहीं तो आपको भी बड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी