भोपाल। MP Politics: एमपी में राजनीतिक गलियारों से MP News: एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी BJP के दीपक जोशी ने बंसल न्यूज पर खास बातचीत में बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि वे 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यालय MP congrass karyalaye में वे पिताजी की तस्वीर लगाएंगे। हालांकि राजनीति में कुछ कहा नहीं सकता।
Vaishakh Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा कब है? ये काम करने से होगा धन लाभ
शासकीय आवास किया खाली — MP Politics:
बीजेपी BJP के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दीपक जोशी Deepak Joshi ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भोपाल में सरकारी आवास खाली कर दिया है। यहां से अपने पिता की तस्वीर लेकर कांग्रेस कार्यालय में लगाउंगा। उन्होंने कहा है कि वे 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें पहले भी दीपक जोशी ने कहा था कि वे विकल्प खोज रहे हैं।
क्यों लगाए जा रहे हैं कयास? Assembly Election 2023
फरवरी में दीपक जोशी की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम लिखा था कि छल कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है। इसके अलावा भी रह-रहकर समय-समय पर उनके विरोध के सुर सामने आते रहे हैं।
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को क्यों लिखा पत्र?
MP SPS Promotion: एसपीएस के 16 अधिकारी बने IPS, इन दो अफसरों को मिली प्रोविजनल पदोन्नति
3 May Ka Rashifal 2023: ये दो राशियां पाएंगी शत्रुओं पर विजय, क्या कहती है आपकी राशि