भोपाल। आज का मुद्दा : विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में फिर सियासी तोड़फोड़ शुरू होती दिख रही है। बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों दल असंतुष्ट नेताओं पर डोरे डाल रही हैं। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हैं। अगर ये अटकलें सच साबित हुईं तो चुनाव से पहले दलबदल का ये खेल और भी तेज हो सकता है।
पिक्चर अभी बाकी है..। कमलनाथ के इस बयान के बाद दलबदल की अटकलें फिर जोर पकड़ने लगी हैं। सियासी अखाड़े के पहलवान अदला बदली का मन बनाते दिख रहे हैं, लेकिन कमलनाथ का ये इशारा भी साफ है कि कांग्रेस को उन नेताओं की जरूरत है जिनकी जमीन पर पकड़ मजबूत हो। वहीं अटकलें तो बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की भी है। कहा तो ये भी जा रहा है कि दीपक जोशी को कांग्रेस की तरफ से हारी झंड़ी मिल चुकी है। हालांकि, इन कायसों के बीच जब दीपक जोशी से बात की गई तो उनकी पार्टी के प्रति नाराजगी भी झलकी।
यह भी पढ़ें- MP BJP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से इन मुद्दों पर वन-टू-वन की चर्चा
कांग्रेस का दावाः कई बड़े बीजेपी नेता संपर्क में
दीपक जोशी कांग्रेस का हाथ थामते हैं या नहीं ये आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में जिस तरह से नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए उससे एमपी कांग्रेस को बल जरुर मिला होगा। शायद यही वजह है कि कांग्रेस तो दावा कर रही है कि कई बड़े बीजेपी नेता उनके संपर्क में है।
विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की सुगबुगाहट ने बीजेपी के भी कान खड़े कर दिए हैं। वो भी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद को और बढ़ने पर फोकस कर रही है। हालांकि, कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने तंस कसा।
यह भी पढ़ें- MP Indore News: भूख-प्यास से बिलखते चार लड़के-लड़कियों को एक कंबल के सहारे छोड़ गए माता-पिता
दल-बदल का खेल काफी पुराना
प्रदेश की राजनीति में दल-बदल का खेल काफी पुराना है, लेकिन चुनाव के वक्त ये खेल तेज हो जाता है। 2020 में हुआ दलबदल कांग्रेस को सरकार से बहार करने का एक कारण बना था, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के रथ पर सवार हो गए थे और 2023 के चुनाव से पहले भी नेताओं का इधर-उधर होना का गेम स्टार्ट हो गया है, लेकिन मौकापरस्ती की इस राजनीति को इस बार जनता पसंद करेगी। ये बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें- NEET UG Admit Card 2023: जल्द जारी हो सकते है एडमिट कार्ड, जानिए कब है मेडिकल की परीक्षा?