NEET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बीते रविवार, 30 अप्रैल को परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी थी। अब Admit Card कार्ड भी 1 या दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने NEET एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
इतने तारीख को होगी परीक्षा
बता दें कि NEET UG 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई को होना है। Exam दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.20 बजे खत्म होगा। इसके लिए भारत में 546 शहरों में सेंटर बनाए गए है। इसके अलावा विदेशों में भी परीक्षा के लिए 14 सेंटर बनाए गए है।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
पिछले साल यानी 2022 की तरह इस साल भी 13 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन भाषाओं में परीक्षा होगी, उनमें- ग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।
यह भी पढ़ें: Supreme Court on Marriage: नहीं भर पाए रिश्तों में दरार कपल तो खत्म होगी शादी, जानिए सुप्रीम कोर्ट का बयान
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर NEET UG एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
जानकारियां भरने के बाद सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा।
परीक्षा में ले जाने के लिए एक प्रिंट आउट निकाल ले।
बता दें कि उम्मीदवार को NTA द्वारा जारी एडमिट कार्ड को लेकर परीक्षा के दिन दिए गए परीक्षा सेंटर पर उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: चुनाव आयोग की अनोखी पहल, वोट नही दिया तो भरना पड़ेगा ज्यादा बिल