शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर के स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस परिवार के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 1 मई 2023 से 30 मई 2023 तक आयोजित किए जाने वाले समर कैंप का शुभारंभ किया। जिसका शुभारंभ एसपी यशपाल राजपूत द्वारा किया गया। वहीं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु कैरियर काउंसलिंग के प्रोग्राम का भी आयोजन किया जा रहा है।
समर कैंप से बच्चों को मिलेगी सीख
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि समर कैंप स्वतंत्रता और आनंद का अनुभव करने का स्थान है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले व अच्छे संस्कार मिले यह हम सभी का कर्तव्य है और पुलिस परिवार के बच्चों का भी दायित्व हैं कि वह अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और देश व समाज की सेवा में लगे।
यह भी पढ़ें: Viral Video: कबाड़ से बनाई 7 सीटर सोलर इलेक्ट्रिक बाइक, देशी जुगाड़ का ये वीडियो वायरल
गर्मी की छुट्टियों का फायदा
एएसपी टी.एस.बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन करनें का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया जाना है। जिससे बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास भी हो सके।
रचनात्मक प्रतिभा को पहचानने का प्रयास
आरआई विक्रम सिंह भदोरिया ने बताया कि समर कैम्प में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए गीत- संगीत, नृत्य एवं मिट्टी से मूर्ति और पेंटिंग बनाना, बालिकाओं को मेहंदी लगाना, छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना सिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: एचडी देवेगौड़ा आज यहां करेंगे दौरा, 10 मई को होने वाले है विधानसभा चुनाव
योग भी सिखाया जाएगा
वहीं योग गतिविधियां जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, योगिक प्रार्थना और सूर्य नमस्कार आसन आदि भी करवाए जायेगे। साथ ही बॉडी लैंग्वेज, हाव-भाव, ध्वनि के प्रति संवेदनशील बनाने की गतिविधियाँ होगी। इस अवसर पर एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत, सूबेदार रवि वर्मा, सीमा मोर्या, दिपीका डावर सहित पुलिस परिवार सदस्यगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:
Pasmanda Muslim Campaign: 10 मई से शुरू हो रहा है पसमांदा मुस्लिम अभियान, MP के 3 क्षेत्र हैं शामिल
Share Market Closed Today: आज बंद रहेगा शेयर बाजार ! इस वजह से नहीं होगा मार्केट में कारोबार