PM Modi Man Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 100वां एपिसोड पूरा कर लिया है. आज सुबह से ही इस कार्यक्रम की चर्चा काफी जोरों पर हैं. भारत के अलावा इस कार्यक्रम का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वॉर्टर में भी किया गया. मन की बात कार्यक्रम के बीच सुर्खियों में आई एक तस्वीर सुबह से ही वायरल हो रहीं हैं.
इस तस्वीर के जरिये अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले भी रेडियो के जरिये संवाद करते रहे हैं. इस वायरल तस्वीर पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये तस्वीर कब की हैं? इस दौरान उनकी उम्र क्या था?
यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की शुरुआत! सिर्फ इन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ
ट्विटर पर मोदी आर्काइव (@modiarchive) नामक अकाउंट से पीएम मोदी की इस तस्वीर को शेयर किया गया हैं. यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी कितने साल के थे?
Throwback: Can you guess how old Narendra Modi was in this picture?#MannKiBaat100 pic.twitter.com/OWXPswwQa1
— Modi Archive (@modiarchive) April 30, 2023
यूजर लगा रहे पीएम की उम्र का अंदाजा
खबरों की माने तो ये तस्वीर उस समय की नज़र आ रही है, जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे. ये तस्वीर उनके बीजेपी में संगठनात्मक कार्यों को संभालने के दौरान की दिखाई पड़ रही है.
फिलहाल, इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने कमेंट के जरिये अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने पीएम मोदी की उम्र 40 से 45 के बीच बताई है. तो वहीं, दूसरे यूजर ने फोटो में पीएम मोदी की उम्र 42 साल बताई है. कई यूजर्स कमेंट के जरिये अलग-अलग तरह के जवाब दे रहे है.
सोशल मीडिया पर जिस ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया हैं, उनका दावा हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन के सफर की हर एक यादगार तस्वीर और वीडियो को हमेशा शेयर करते हैं.
मोदी आर्काइव नामक जिस ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर की जाती है, वह उनका आधिकारिक अकाउंट नहीं है. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था. जिसका आज रविवार के दिन 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया.
ये भी पढ़ें:
Voter ID Card: घर बैठे कैसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड? मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस